ED ने कांग्रेस नेता राहुल-सोनिया के खिलाफ दायर की चार्जशीट, 25 अप्रैल को होगी सुनवाई, जानिए क्या है पूरा मामला

टीएनपी डेस्क: नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज 15 अप्रैल को कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा व सुमन दुबे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने यह चार्जशीट दायर की है. जिस पर कोर्ट 25 अप्रैल को सुनवाई करने वाली है.
इस मामले में अब तक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड और यंग इंडिया की करीब 751.9 करोड़ रुपये कीमत की प्रॉपर्टी को केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जब्त किया गया है. जिसमें 12 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की 661 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को जब्त करने का नोटिस जारी किया था. वहीं, यंग इंडिया से 90.21 करोड़ रुपये की प्रॉपटी को जब्त किया गया है. आरोप लगाया है की करोड़ों की कीमत की उक्त प्रॉपर्टी आपराधिक तरीके से अर्जित की गई आय से खरीदी गई थी.
बता दें कि, साल 2012 में यह मामला सामने आया था. उस दौरान दिल्ली के एक कोर्ट में भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. उक्त शिकायत में कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया गया था कि धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी के जरिए नेशनल हेराल्ड अखबार को हड़प लिया गया है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेताओं ने नेशनल हेराल्ड पर कब्जा करने के लिए यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड बनाया और फिर उसके जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्तियों पर धोखाधड़ी और गलत तरीके से अधिग्रहण कर लिया गया.
भाजपा नेता के इस शिकायत के बाद साल 2014 में कोर्ट ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा समेत अन्य के खिलाफ समन जारी किया गया. समन जारी होने के बाद 2014 अगस्त में प्रवर्तन निदेशलाय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने साल 2015 में कांग्रेस नेताओं समेत सभी को जमानत दे दी.
4+