125वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए धरती आबा बिरसा मुंडा, देवघर डीसी ने दी श्रद्धांजलि

देवघर (DEOGHAR) : जल, जंगल, जमीन और आदिवासी समाज की रक्षा के लिए अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, धरती आबा के नाम से लोकप्रिय, जिन्हें भगवान बिरसा मुंडा के नाम से भी जाना जाता है, आज उनकी 125वीं पुण्यतिथि है. देश के पीएम से लेकर झारखंड के सीएम तक सभी ने बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. इसी क्रम में देवघर में भी उनकी पुण्यतिथि मनाई गई. नगर निगम के मुख्य द्वार के पास स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर उपायुक्त नमन प्रियश लकड़ा से लेकर सभी पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
मौके पर उपायुक्त नमन प्रियश लकड़ा ने कहा कि यह पुण्यतिथि काफी खास है. डीसी ने कहा कि बिरसा मुंडा का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है, मातृभूमि के प्रति उनका साहस, संघर्ष और समर्पण हम सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ संकल्पित होने की प्रेरणा देता है. समाज के लिए भगवान बिरसा मुंडा का त्याग, साहस और संघर्ष हमेशा आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक प्रकाश बना रहेगा. उपायुक्त ने कहा कि बिरसा मुंडा के जीवन से सीख लेने और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने की जरूरत है.
रिपोर्ट-ऋतुराज
4+