टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जहां से यह महामारी शुरू हुई थी, वहां एक बार फिर इसकी दस्तक जोर-जोर से सुनाई दे रही है. हां, बिल्कुल आपने सही समझा चीन में एक बार फिर से कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ गया है.सरकार ने ज्यादा संक्रमित वाले इलाके में होटल, रेस्टोरेंट बंद कर दिए हैं. स्कूल को ऑनलाइन क्लास लेने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन को कहा गया है दफ्तर आने के बजाय वर्क फ्रॉम होम का सिस्टम लागू हो गया है. सरकारी अधिकारियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में चीन में 29000 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं.गुआंगडोंग प्रांत और चोंगकिंग शहर में 16000 और 6500 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. बीजिंग में भी मामले बहुत तेजी से बढ़ा रहे हैं सरकार ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है. पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट रखा गया है जो गंभीर मरीज हैं उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.सरकार ने आम जनता से अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें. इसके अलावा इम्यूनिटी बढ़ाने जैसे खाद्य पदार्थों पर ज्यादा ध्यान दें.
4+