कांग्रेस युवा नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज, पीएम मोदी और आरएसएस को लेकर दिया था विवादित बयान

पटना(PATNA): कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार द्वारा दिए गए अपमानजनक टिप्पणी ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस के खिलाफ दिए गए अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ पटना के कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है. यह केस बिहार भाजपा के लीगल सेल की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है. पार्टी प्रवक्ता दानिश इकबाल के नेतृत्व में लीगल टीम कोतवाली थाने पहुंची और कन्हैया के खिलाफ केस दर्ज करवाया.
बता दें कि, हाल ही में एक इंटरव्यू में कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को संघी और आरएसएस को आतंकवाद कहा था. जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ केस दर्ज करवाई है. भाजपा के मीडिया सेल के प्रमुख दानिश इकबाल ने थाने में इसकी शिकायत की है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस नेता के इस बयान से देश के करोड़ों जनता को ठेस पहुंची है.
4+