TNP DESK: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) में वैकेंसी निकाली गई है. यह वैकेंसी 10वीं पास युवाओं के लिए है. अगर आप भी नाबार्ड में नौकरी पाना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दे कि नाबार्ड ने ऑफिस अटेंडेंट ग्रुप सी के पदों पर वैकेंसी निकली है.
वही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 21अक्टूबर तक है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 108 पदों को भरा जाएगा.
जरूरी योग्यता
नाबार्ड में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार का दसवीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम 15 साल की रक्षा सेवा के साथ कक्षा दसवीं पास होना जरूरी है.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियां के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
नाबार्ड में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500रूपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन वर्ग के कैंडिडेट को केवल 150 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट का चयन ऑनलाइन एक्जाम, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट के जरिए होगा.
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nabard.org/ जाएं.
फिर नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और डिटेल्स भरें
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें.
फिर अपने आवेदन फॉर्म को भरें
अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें
4+