टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि दाऊद को जहर देकर मारने की कोशिश की गई है. जिसके बाद उन्हें कराची अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि दाऊद करांची के अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है. उनकी हालत काफी गंभीर बताया जा रहा है. पाकिस्तानी ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं की है.
आपको बता दें कि दाऊद इब्राहिम के मौत की खबर पहले भी कई बार उड़ चुकी है. लेकिन इस बार उन्हें जहर देने की खबर सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है. पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहिम को जहर दिए की खबर के बाद पूरे देश का इंटरनेट डाउन कर दिया गया है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स प्लेटफार्म नहीं चल रहे हैं.
मुंबई हमले का मास्टरमांइड है दाऊद
बता दें कि भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी और अंडरवर्ल्ड प्रमुख दाऊद इब्राहिम मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है. 1993 के मुंबई ब्लास्ट में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों लोग घायल हो गए. मुंबई हमले के बाद भारत ने उसे मोस्ट वांटेड आतंकवादी घोषित किया था. मुंबई हमले बाद वह पाकिस्तान भाग गया था. 2011 में दाऊद को दुनिया का मोस्ट वांटेड आतंकवादी घोषित किया गया.
4+