पटना(PATNA): BPSC परीक्षा शुरू से ही विवादों में घिरी रही है. बता दें कि 8 मई को पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी और क्वेश्चन पेपर लीक होने से परीक्षा रद्द हो गयी थी. अब आयोग ने उसी परीक्षा को 20 सितंबर और 22 सितंबर को 2 दिन में लेने का निर्णय लिया है. साथ ही परीक्षा के रिजल्ट को परसेंटाइल सिस्टम में लागू करने की बात कही है. इस बात को लेकर छात्र काफी नाराज हैं और कई दिनों से इनका विरोध प्रदर्शन भी जारी है.
इसी कड़ी में आज भी छात्र पटना की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच विरोध प्रदर्शन शांत करवाने पहुंची पुलिस के साथ छात्रों की झड़प भी हुई. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज बरसाना शुरू कर दिया. इस मामले में छात्रों का कहना है कि जब परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया गया था तब मेरिट के बेसिस पर सेलेक्शन की बात कही गयी थी. अब बीच परीक्षा में नियम का बदलाव नहीं है. परसेंटाइल सिस्टम ला कर के धांधली करने की कोशिश की जा रही है. इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं.
4+