झारखंड की सभी मंईयां को हक नहीं मिलने पर भाजपा ने सरकार को घेरा, बाबूलाल मरांडी मंईयां को हक दिलाने के लिए दी आंदोलन की चेतावनी

टीएनपी डेस्क: झारखंड की सभी मंईयां को हक नहीं मिल रहा है. लाखों मंईयां के साथ हेमंत सरकार धोखा कर रही है. अगर सभी मंईयां को उनका हक नहीं मिला तो भाजपा की ओर से राज्यभर में आंदोलन किया जाएगा.
उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कही है. अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालते हुए उन्होंने लिखा है कि हेमंतजी, 57 लाख की जगह केवल 36 लाख महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के पैसे भेजे गए. अगर सभी के खाते में पैसे नहीं भेजे गए तो भाजपा राज्य की सभी मंईयां के पक्ष में आंदोलन करेगी.
इसके साथ ही बाबूलाल मरांडी की ओर से सरकार पर आगे भी निशाना साधा गया है. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा है कि चुनाव के पहले सरकार की ओर से कई तरह के वादे और दावे किए गए, मगर आज उसकी सच्चाई कुछ और है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 56 लाख बहन बेटियों को महिला सम्मान योजना के तहत 25 सौ रुपए देने का ऐलान किया था. मगर मात्र 38 लाख महिलाओं को ही इसका लाभ मिल सका है. शेष 18 लाख महिलाएं आज भी योजना का लाभ पाने के लिए इंतजार कर रही हैं. सरकार की ओर से यह कहा गया जा रहा है कि कुछ अयोग्य महिलाएं भी इसका लाभ लेना चाह रही थीं, उनका नाम हटाया गया है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कुछ तकनीकी अड़चन आयी है. इसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. मगर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे बहानेबाजी करार दिया है. उन्होंने सरकार को आगाह कराया है कि अगर सभी मंईयां को उनका उचित हक नहीं मिला जो भाजपा की ओर से पूरे राज्य में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर यह भी लिखा है कि सरकार को उत्पाद सिपाही भर्ती की प्रक्रिया भी भाजपा की ओर से आंदोनल करने के बाद बदलनी पड़ी थी. उन्होंने उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया की गलत नीतियों का भी जिक्र किया है.
4+