बेगूसराय(BEGUSARAI):आज से कुछ साल पहले बॉलीवुड में एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था मुन्ना भाई एमबीबीएस. इस फिल्म में संजय दत्त ने मुख्य भूमिका निभाई थी. जिसमें संजय दत्त लोगों को गांधीगिरी सिखा रहे थे. जिसके एक एक सीन में दिखाया गया है कि ऑफिस का एक कर्मचारी रोज़ाना पान खाकर दिवाल के कोने में थुका करता था और रोज़ाना ऑफिस के कुछ कर्मचारी पानी और झाड़ू लेकर खड़े रहते थे और उसके सामने उसे साफ करते थे. कुछ दिन तक ये सिलसिला चलता रहा वहीं कुछ दिन के बाद थुकने वाले आदमी को शर्म आ गई, कि मैं थक रहा हूं और ये लोग साफ करें और कुछ भी नहीं बोल रहे है. कुछ ऐसा ही गांधीगिरी का एक मामला बिहार के बेगुसराय जिले से सामने आया जहां काम ना करने पर वार्ड पार्षद को लोगों ने बुके देकर सम्मानित किया है.
प्रियंका कुमारी महज 21 साल में नगर निगम के वार्ड संख्या-31 से चुनाव जीतकर चर्चा में आई थी
आपको बताये कि वर्ष 2022 में बेगूसराय की प्रियंका कुमारी महज 21 साल में बेगूसराय की नगर निगम के वार्ड संख्या-31 से चुनाव जीतकर चर्चा में आई थी.वही एक बार फिर से प्रियंका कुमारी सुर्खियों में है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिमसे व्यवसायी और मोहल्लेवासियों के द्वारा प्रियंका कुमारी को बुके देकर सम्मानित किया जा रहा है.बताया जा रहा कि नगर निगम के वार्ड-31 में जर्जर सड़क, जलजमाव और नाला नहीं रहने की वजह से व्यवसायी और मोहल्लेवासियों ने परेशानी दूर नहीं कर पाने को लेकर वार्ड पार्षद प्रियंका कुमारी को बुके देकर स्वागत किया.
पढें क्या है लोगो की शिकायत
स्थानीय व्यवसायी का कहना है कि डेंगू का समय है और यहां जल जमाव है, 4 शोरूम है साल का 7-10 लाख रुपया टैक्स दिया जा रहा है. इसके बावजूद भी सुविधा नहीं मिल रहा है.इस दौरान स्थानीय व्यवसायी ने मांग किया कि या तो टैक्स फ्री करवा दिया जाए या फिर त्वरित विकास किया जाए. यहां कई शोरूम है, रोड टूटा हुआ है. नाला जर्जर है, मोहल्ले से कई लोग डेंगू पीड़ित हैं. इलाज में लाखों खर्च हो रहे हैं.
4+