नई दिल्ली(NEW DELHI):शराब नीति घोटाले मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी है.कोर्ट में ईडी और केजरीवाल दोनों पक्ष के बीच लंबी बहस चली.जिसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर मुहर लगा दिया.ईडी की ओर से इस जमानत का विरोध किया गया.लेकिन कोर्ट ने सभी दलील को खारिज कर दिया.अब केजरीवाल शुक्रवार को शाम तक जेल से बाहर आ सकते है.
बता दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यह दूसरी बार जमानत मिली है.पिछली बार कई शर्तो के साथ कोर्ट ने जमानत दी थी.जिसके बाद वापस से केजरीवाल ने सरेंडर कर दिया था.फिर एक बार कोर्ट में केजरीवाल ने जमानत याचिका दाखिल की थी. गुरुवार को इस याचिका पर लंबी बहस हुई.
ईडी की से एडिशनल सॉलिसिटर जर्नल एस राजू ने कई दलील कोर्ट में दी.जिससे केजरीवाल बाहर नहीं आ सके.लेकिन कोर्ट ने सभी दलील को खारिज कर दिया.
मालूम हो कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब नीति घोटाले में हुए मणि लॉन्ड्रिंग के मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल पर आरोप है कि एक कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए शराब की नई नीति बनाई गई है.जिससे सरकार को घटा हुआ और कंपनी को फायदा पहुंचा. इसके लिए केजरीवाल को भी पैसे मिले थे.शराब कारोबारी और केजरीवाल के बीच कई बैठक हुई थी.ईडी ने दावा किया था कि केजरीवाल ने शराब नीति घोटले के पैसे को गोवा के चुनाव में लगाया था.
4+