रांची- शनिवार की सुबह-सुबह आयकर विभाग की टीम कई स्थानों पर दलबल के साथ पहुंच गई.सत्ता से जुड़े प्रमुख लोगों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई.समझा जा रहा है कि कुछ महत्वपूर्ण इनपुट्स के आधार पर यह छापेमारी की जा रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी रांची में लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के वरीय सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव उनके कारोबारी मित्र दिनेश मंडल समेत 7 स्थान पर छापेमारी शुरू की गई. उसके बाद जो जानकारी मिली उसके अनुसार लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी हो रही है.इन लोगों के आय के स्रोत ढूंढे जा रहे हैं.मालूम हो कि सुनील कुमार श्रीवास्तव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ लंबे समय से साथ रहे हैं.पहले वे भी सरकारी सेवा में थे. इसके बाद में इस्तीफा देकर वरीय आप्त सचिव (बाह्य कोटा) के रूप में पहले भी थे और आज भी हैं.आयकर विभाग की विभिन्न टीम केंद्रीय बलों के साथ रामदेव विहार पहुंची और छापेमारी शुरू की.
4+