TNP DESK: अगर आपको मई महीने बैंक में कुछ ज़रूरी काम है तो आप एक बार बैंक की Holiday लिस्ट जरूर देख लें. दरअसल मई में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो जल्द निपटा लें. हालांकि किस दिन बैंक खुला रहेगा और किस दिन बंद इसके लिए एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी नॉटिफ़िकेशन के अनुसार ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी. यहां देखें लिस्ट
मई में Bank Holidays लिस्ट
1 मई : 1 मई को महाराष्ट्र दिवस है, इस दिन पूरे महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.
5 मई: रविवार छुट्टी
7 मई: लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
8 मई: रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती की छुट्टी
10 मई: बसव जयंती/अक्षय तृतीया
11 मई: दूसरा शनिवार छुट्टी
12 मई: रविवार छुट्टी
13 मई : अलग-अलग राज्यों में लोकसभा चुनाव के कारण छुट्टी
16 मई: राज्य दिवस की छुट्टी के कारण गंगटोक के सभी बैंक बंद रहेंगे.
19 मई: रविवार की छुट्टी
20 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024, बेलापुर और मुंबई के सभी बैंक बंद रहेंगे.
23 मई: बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी
25 मई: चौथा शनिवार
26 मई: रविवार की छुट्टी
डिजिटल बैंकिंग पर नहीं पड़ेगा असर
हालांकि इन छुट्टियों से ऑनलाइन बैंकिंग कर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा. इन छुट्टियों के दौरान डिजिटल कामकाज जारी रहेगा. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (mobile banking), इंटरनेट बैंकिंग (internet banking) जैसे ऑनलाइन सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेगी. इस दौरान बैंक के ग्राहकों को एटीएम (ATM) की सुविधा में भी कोई दिक्कत नहीं होगी.
4+