टीएनपी डेस्क(TNP DESK) - पाकिस्तान के साथ भारत के कूटनीतिक रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. पाकिस्तान पर यह लगातार आरोप लगता रहा है कि वह भारत में आतंकी घटनाओं को सहयोग करता रहा है. विभिन्न माध्यमों से आतंकी संगठनों को वह हर तरह की मदद देता रहा है. भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बिल्कुल खट्टे हैं. इस बीच पाकिस्तान का एक बड़ा नेता भारत का दौरा करने जा रहा है. इसका कार्यक्रम बन गया है.
शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में पीएम मोदी भी होंगे शामिल
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अगले महीने भारत का दौरा करने जा रहे हैं. वे शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेंगे. उनके साथ एक डेलिगेशन भी भारत आएगा. उल्लेखनीय है कि 2014 के बाद पाकिस्तान का कोई बड़ा नेता भारत दौरा पर नहीं आया है. गोवा में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक 4 और 5 मई को प्रस्तावित है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री और बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी इसमें हिस्सा लेंगे. हम आपको बता दें कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दिल्ली आए थे. भारत में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक गोवा में होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें हिस्सा लेंगे. भारत फिलहाल एससीओ यानी शंघाई सहयोग संगठन का अध्यक्ष है. 2017 में भारत को इस संगठन का पूर्णकालिक सदस्य का दर्जा मिला था. भारत इस संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
4+