Tourist Spots: पहाड़ों और झरनों में लेना चाहते हैं नए साल का मजा तो चले आइए झारखंड की इन खूबसूरत वादियों में

टीएनपी डेस्क: सर्द मौसम, खूबसूरत वादियां, झरनों की आवाज और पहाड़ों से घिरा झारखंड राज्य मिनी हिल स्टेशन से देश में चर्चित है. यूं तो देश के हर हिस्से में कंपकंपाती ठंड है पर झारखंड में इस कंपकंपाती ठंड का मजा ही कुछ और है. सर्दियों में सुबह की सूर्य की किरणें पहाड़ों की खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है. प्रकृति की गोद में बसा झारखंड कई पर्यटक स्थलों से भरापूरा है. इस राज्य में घूमने के लिए झरनों से लेकर पहाड़ों और कई ऐसे टूरिस्ट स्पॉटस हैं जिसे देख कर आपका मन खुश हो जाएगा.
साल 2024 का आखिरी महिना दिसंबर चल रहा है. नया साल आने में कुछ ही दिन हैं. हर कोई अपने फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकल रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी नए साल की शुरुआत प्रकृति की हरियाली और खूबसूरत वादियों में करना चाहते हैं तो फिर झारखंड सबसे बढ़िया जगह है. झारखंड राज्य में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं जो आपका दिन बना दें. अगर आपको पहाड़ों की शांति चाहिए तो राजधानी रांची की टैगोर हिल है. झरनों की आवाज पसंद है तो राज्य में कई खूबसूरत जलप्रपात हैं लेकिन दशम फॉल की बात ही अलग है. ऐसे में आप भी परिवार या दोस्तों के साथ राज्य के इन दिलकश नजारों का मजा ले सकते हैं. आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही तीन पिकनिक स्पॉटस के बारे में बताएंगे जहां आप अपने फैमिली या दोस्तों के साथ टाइम बीता सकेंगे.
कांके डैम: राज्य की राजधानी रांची में 500 फीट की लंबाई और 50 फीट की ऊंचाई पर बसा कांके डैम सनराइस और सनसेट के लिए काफी फेमस है. सुबह हो या शाम कांके डैम की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. खूबसूरत पहाड़ियों और जंगलों से घिरा कांके डैम सर्दियों में घूमने के लिए सबसे सही जगह है. यहां की हरियाली और साइबेरियन पक्षियों का जमावड़ा आपके मन को शांत और खुश कर देगी. कांके डैम से सटा रॉक गार्डन भी एक शांतिपूर्ण समय बिताने के लिए सही जगह है. झरनों और रंग-बिरंगे फूलों और कलात्मक चट्टानों की मूर्तियों से सुसज्जित इस गार्डन में आप अपने फैमिली और दोस्तों के साथ एक अच्छा समय बीता सकते हैं.
दशम फॉल: राजधानी रांची से लगभग 34 किलोमीटर दूर रांची-टाटा रोड के तैमारा गांव के पास झारखंड का दुसरा दशम फॉल स्थित है. नाम की तरह ही 144 फीट की ऊंचाई से कांची नदी का पानी इस जलप्रपात से 10 धाराओं से पानी गिरता है. जिसकी खूबसूरती देख आपका मन खुश हो जाएगा. चट्टानों से घिरा हुआ यह जलप्रपात राज्य का सबसे फेमस जलप्रपात है. इसके आसपास की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी. फैमिली या दोस्तों के साथ पिकनिक पर आने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है. टुरिस्ट स्पॉट होने के कारण यहां आसपास में कई दुकानें, होटल और रेस्टोरेंट हैं.
जोन्हा फॉल: रांची में खूबसूरत प्रकृति के मनोरम दृश्य से लबरेज एक और झरना है जोन्हा फॉल. जोन्हा फॉल से गिरते पानी की आवाज आपके मन को शांत कर देगी. रांची-पुरुलिया हाइवे पर स्थित जोन्हा फॉल न सिर्फ पिकनिक के लिए फेमस है बल्कि एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के तौर पर भी फेमस है. जोन्हा फॉल गौतमधारा के नाम से भी चर्चित है. क्योंकि, कहा जाता है कि गौतम बुद्ध ने जोन्हा फॉल में स्नान किया था और ध्यान लगाया था.
4+