कुंभ जाने वाले हो जाएं तैयार, रांची से चलने वाली हैं ये स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

रांची(RANCHI): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नए साल पर महाकुंभ मेला का आयोजन होने वाला है. ऐसे में इस महाकुंभ मेले में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने वाले हैं. महाकुंभ में जाने के लिए अभी से ही ट्रेनों में रिजर्वेशन फूल हो रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को कुंभ तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने भी कमर कस ली है. भारतीय रेलवे कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है. ऐसे में रांची से भी कुंभ के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलने वाली है. भारतीय रेलवे ने रांची रेल मंडल से रांची-टूंडला-रांची कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 08067/08068) चलाने का फैसला किया है. हालांकि, इस ट्रेन का परिचालन केवल एक ही बार 19 जनवरी 2025 को होगा.
रांची-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 08067) 19 जनवरी 2025 को रांची स्टेशन से सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर निकलेगी. जिसके बाद ट्रेन 11:38 बजे मूरी, 12:55 बजे बोकारो स्टील सिटी बोकारो स्टील सिटी, 14:05 बजे गोमो, 16:10 बजे गया, 19:45 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय, 23:10 बजे प्रयागराज, 2:00 बजे गोविंदपुरी और फिर 06:30 टूंडला पहुंचेगी.
वहीं, वापसी की बात करें तो टूंडला-रांची कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 08068) भी केवल एक बार 20 जनवरी 2025 को ही चलेगी. स्पेशल ट्रेन टूंडला स्टेशन से शाम 4 बजकर 20 मिनट पर निकलेगी. जिसके बाद 20:00 बजे गोविंदपुरी, 01:00 बजे प्रयागराज, 05:20 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय, 08:40 बजे गया, 11:25 बजे गोमो, 12:45 बजे बोकारो स्टील सिटी, 13:50 बजे मूरी और फिर 15.50 बजे रांची पहुंचेगी.
4+