टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- बर्फानी बाबा का दर्शन करने के लिए भक्त उतावले हैं. बड़ी संख्या में रजिस्टर्ड भक्त जम्मू पहुंच गए हैं. अपने निर्धारित यात्रा स्थल पर वे मौजूद हो रहे हैं. पवित्र अमरनाथ यात्रा प्रारंभ हो गई है. इसका पहला जत्था जम्मू के भगवती नगर से रवाना हुआ. वैसे यात्रा विधिवत 1 जुलाई से शुरू होगी लेकिन अलग-अलग स्थानों से जत्था रवाना हो गया है. इसका मतलब यह है कि बेस कैंप से भक्तों का काफिला यात्रा पर निकल चुका है.
कहां से शुरू हुई पवित्र अमरनाथ यात्रा
62 दिनों तक चलने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बेस कैंप से लेकर बाबा बर्फानी के दर्शन तक के रास्ते में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य और अन्य तरह के संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्री निवास से पहले जत्थे को रवाना किया.उन्होंने हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया और शुभकामना दी. पहला जत्था शुक्रवार सुबह आधार शिविर बालटाल (गांदरबल) और पहलगाम के नुनवन (अनंतनाग) के लिए रवाना हुआ. बाबा बर्फानी के जयकारे के साथ यह जत्था शुक्रवार देर शाम तक आधार शिविर पहुंच जाएगा. फिर उसके बाद विधिवत रूप से यह यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी यह यात्रा 31 अगस्त तक चलेगी. इस यात्रा के दौरान सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं. स्वास्थ्य, बिजली, पानी के अलावे बड़े-बड़े लंगर की व्यवस्था की गई है. यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार 5 लाख भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे.
4+