टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. जिसमें यात्रियों को रात में सफर करने के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. चलिये जानते हैं रेलवे के नए नियमों के बारे में.
क्या हैं नए निर्देश
नई दिशानिर्देश में रेलवे द्वारा कहा गया है कि लोगों को रात भर की यात्रा के दौरान ट्रेन के अंदर कोई शोर ना मचाने, जोरों से बात नहीं करने, रात में यात्रा के दौरान जोर से गाना बजाने जैसे दिशानिर्देश शामिल है. ये प्रतिबंध रेलवे द्वारा पूरे भारत के सभी ट्रेनों पर लागू किया गया है. अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा इन नियमों को तोड़ने का दोषी पाया जाता है तो रेलवे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
जानें क्या है नियमों को बदलने की वजह
भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में रात भर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए दिशानिर्देश बदल दिए हैं. यात्री सोते समय परेशान ना हो इसलिए यह सुनिश्चित करने के लिए नया नियम रेलवे द्वारा पेश किया गया है. रेलवे द्वारा ये बदलाव शिकायतों के बाद किए जा रहे हैं . भारतीय रेलवे को रात में लोगों का शोर मचाना और जोर से संगीत सुनने की शिकायत मिल रही थी. लोगों का कहना था कि रात होने के बाद भी ट्रेन का लाइट बंद नहीं किया जाता था साथ ही ग्रुप में जाने वाले लोग रात भर बैठकर जोर से गाना बजाते या बातें करते हैं जिससे अन्य यात्रियों को काफी परेशानी होती है.
4+