टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रमजान का महीना है ऐसे में कई लोग हज यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. रमजान के इस महीने में हज यात्रा का महत्व काफी ज्यादा है. हज यात्रा के लिए आवेदन फॉर्म निकलते हैं, रजिस्ट्रेशन के जरिए आप इस यात्रा पर जा सकते हैं. वही अगर आप भी यात्रा पर जाने वाले हैं तो आपके लिए अहम खबर है. इस साल हजयात्रा पर जाने वाले जायरीनों को हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से ट्रॉली बैग नहीं दिया जायेगा. जायरीनों को खुद ही ट्रॉली बैग खरीदना होगा. पिछले साल की तरह इस साल ये सुविधा नहीं दी जाएगी.
क्यों बदले गए नियम
पिछले साल हज कमेटी की ओर से यात्रा पर जाने वाले जायरीनों को दो ट्रॉली बैग दिये गये थे, जिसके लिए यात्रियों से 10,600 रुपये लिये गये थे. मगर हजयात्रियों द्वारा बैग की क्वालिटी खराब होने की शिकायत की गई थी. इसके बाद हज कमेटी ने इस बार हजयात्रियों को खुद ही बैग खरीदने का निर्देश दिया है.
कैश ले जाने की नहीं है जरूरत
इस बार हज यात्रियों को मक्का मदीना जाने के लिए कैश ले जाने की जरूरत नहीं है. इस बार यात्रियों को केंद्रीय हज कमेटी द्वारा फॉरेक्स कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. इस कार्ड से हज यात्री सऊदी में रियाल निकाल सकेंगे. यह कार्ड हज यात्रियों को प्लेन पर चढ़ने से पहले एयरपोर्ट पर दिया जाएगा, जिसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी हज यात्रियों को देंगे. यह कार्ड पूरी तरह एटीएम कार्ड की तरह ही होगा. फॉरेक्स कार्ड से सऊदी में रियाल निकाला जा सकता है.
4+