Jharkhand tourism:नये साल को बनाना चाहते है खास, तो घूमने आयें सारंडा वन! 700 पहाड़ियों से घिरा वन आपको कर देगा रोमांचित

सारंडा का वन दूर से भले ही खामोशी में डूबा नजर आता है, लेकिन  जब आप इसके नजदीक जाकर इसकी खूबसूरती को निहारते है, तो आपको हरियाली और खूबसूरती का बेजोड़ मेल देखने को मिलता है.विहंगम 700 से ज्यादा पहाड़ियों से घिरे इस वन की पहचान पूरे एशिया में शाल के पेड़ों के लिए जाना जाता है.इसके साथ ही इस जंगल में आम, जामून और पलास के पेड़ में भी मौजूद है.उंची, छायादार और फलों से लदे इस वन में इतने पेड़ मौजूद है कि सूरज की किरणें इस जंगल को छू नहीं पाती है.

Jharkhand tourism:नये साल को बनाना चाहते है खास, तो घूमने आयें सारंडा वन! 700 पहाड़ियों से घिरा वन आपको कर देगा रोमांचित