टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बर्फानी बाबा का दर्शन करने की आपकी इच्छा है तो आपको इस साल होने वाली यात्रा के बारे में विस्तार से जानना चाहिए ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इस बार की यात्रा के लिए बड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इस संबंध में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.
सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधा पहले की अपेक्षा मिलेगी बेहतरीन
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 44 वीं बैठक आयोजित हुई. जिसमें यह तय हुआ कि अमरनाथ यात्रा पर आने वाले लोगों को सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधा पहले की अपेक्षा और बेहतरीन तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी. सरकार पूरी यात्रा के दौरान जगह-जगह पर मेडिकल कैंप इसके अलावा आश्रय स्थल पहले की तुलना में अधिक संख्या में स्थापित करेगी.
सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम
अक्सर देखा जाता है कि इस यात्रा की अवधि के दौरान कभी-कभी कुछ प्राकृतिक आपदा आ जाती है तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त कैंप स्थापित किए जाएंगे. यात्रा के दोनों स्थल से पूरे रास्ते तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आने वाले लोगों का स्वागत किया है.
1 जुलाई से शुरू हो रही है यात्रा
अब हम आपको बता दें कि साल 2023 में अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है. यह यात्रा 2 महीने तक चलेगी यानी 31 अगस्त तक अमरनाथ बाबा का दर्शन हो सकेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 17 अप्रैल से शुरू हो रहा है.
बाबा बर्फानी की यात्रा का क्या है मान्यता
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने से श्रद्धालुओं को अमरनाथ यात्रा की तारीख आवंटित हो जाएगी. निर्धारित तारीख के अनुसार वे अपनी यह धार्मिक यात्रा शुरू कर सकते हैं. स्थानीय प्रशासन इस यात्रा की सुरक्षित व्यवस्था के लिए तैयारी शुरू कर दिया है. उल्लेखनीय है कि बाबा अमरनाथ हिमालय की 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं. ऐसी मान्यता है कि जिन्हें बाबा बुलाते हैं वही उनके दर्शन के लिए जाते हैं. अगर आप भी बर्फानी बाबा का दर्शन चाहते हैं तो उनका ध्यान लगाकर अपनी यात्रा के लिए सुमिरन करें.
4+