टीएनपी डेस्क : बारिश का मौसम किसे नहीं पसंद और ऐसे सुहाने मौसम में बाहर घूमने की बात ही अलग होती है. नेचर की हरियाली और बारिश में अलग ही सुकून है. ये मौसम नेचर लवर्स का तो ज्यादा ही पसंदीदा होता है. वहीं, हरियाली और नेचर के सुहाने नज़ारों के लिए झारखंड की राजधानी रांची कुछ कम नहीं. यहां कि प्रकृति की सुंदरता मन मोह लेती है. यहां के खूबसूरत नजारें, झरने, पहाड़ियां, हरे भरे पेड़ों से घिरे जंगल की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. ऐसे में अगर आप नेचर लवर हैं और मॉनसून में प्रकृति कि सुंदरता का मजा लेना चाह रहे हैं, तो रांची की पतरातू वैली आप के लिए सही है.
पतरातू वैली
शहर की भागदौड़ से दूर, प्रकृति की गोद में पतरातू घाटी शांति और सुकून का अद्भुत अनुभव प्रदान करती है. पक्षियों का चहचहाना, झरनों की आवाज और हवा की सरसराहट मन को प्रसन्न कर देती है. प्रकृति प्रेमियों और साहसी पर्यटकों के लिए स्वर्ग के समान, पतरातू घाटी रांची से लगभग 35 से 40 किलोमीटर दूर स्थित है. यह घाटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता, रोमांचक गतिविधियों और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. वेली तक जाने वाली सड़कें भी कुछ कम नहीं है, ये सड़कें भी आपका मन मोह लेगी. साथ ही अगर आप फोटो लेने के शौकीन हैं तो ये सड़कें भी आपके फोटोशूट के लिए एक बेहतरीन स्पॉट बन सकती है.
प्राकृतिक वैभव का खजाना
ऊंचे पहाड़ : पतरातू घाटी हरे-भरे पहाड़ों, घने जंगलों, शांत झीलों और मनोरम दृश्यों से युक्त है. ऊंचे पहाड़ों पर ट्रेकिंग और पर्वतारोहण के लिए आदर्श हैं, जहां से आप आसपास के मनमोहक दृश्यों का आनंद ले सकते हैं.
घने जंगल : यहां के घने जंगल विभिन्न प्रकार के वनस्पतियों और जीवों का घर है. इन खूबसूरत और घने जंगलों में दुर्लभ पक्षियों और जानवरों का बसेरा भी है, जिसे देखने का अवसर आपको यह जंगल प्रदान करते हैं.
शांत झीलें: नौका विहार और मछली पकड़ने के लिए उपयुक्त यहां की शांत झीलें प्रकृति की शांति का अनुभव कराती हैं. साथ ही ये शांत झील आपके अशांत मन को भी शांत कर देगी.
मनोरम दृश्य : यहां पर सूर्योदय और सूर्यास्त के अद्भुत नज़ारे पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं.
रोमांचकारी गतिविधियों का केंद्र है पतरातू घाटी
साहसी पर्यटकों के लिए पतरातू घाटी एक स्वर्ग है. वीकेंड स्पॉट माने जाने वाली यह घाटी 1300 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है. यह घाटी वीकेंड स्पॉट माना जाता है जहां से नेचर कि सुंदरता सबको मंत्रमुग्ध कर देती है. यहां पर्यटक कई मजेदार गतिविधियां कर सकते हैं.
ट्रेकिंग: विभिन्न प्रकार के इलाकों से होकर जाने वाले ट्रेकिंग ट्रेल्स आपकी पसंद और क्षमता के अनुसार चुनने का विकल्प देते हैं.
रॉक क्लाइम्बिंग: ऊंची चट्टानों पर चढ़ाई एड्रेनालाईन को बढ़ाने का रोमांचक अनुभव प्रदान करती है.
रैपलिंग: ऊंची चट्टानों से नीचे उतरने का रोमांचक अनुभव, थोड़ा डरावना ज़रूर है, लेकिन आपके ट्रिप को यादगार भी बनाएगा.
नौका विहार: पतरातू झील में नाव की सवारी करते हुए बतखों को देखना और आसपास के दृश्यों का आनंद लेना एक सुखद अनुभव है.
मछली पकड़ना: मछली पकड़ने के शौकीनों के लिए घाटी की झीलें मछली पकड़ने का शानदार अवसर प्रदान करती हैं.
यात्रा की जानकारी
सबसे अच्छा समय: इस वेली की सबसे अच्छी बात यह है की आप मॉनसून के अलावा भी किसी भी मौसम में यहां घूमने आ सकते हैं.
कैसे पहुंचें: रांची से बस या टैक्सी द्वारा आप यहां आराम से पहुंच सकते हैं.
ठहरने की व्यवस्था: यहां ठहरने के लिए आपको आसपास होटल, रिसॉर्ट्स और गेस्ट हाउस आसानी से मिल जाएंगें.
निकटतम पर्यटन स्थल: इस घाटी के अलावा आप हुंडरू जलप्रपात, जगन्नाथ मंदिर, रांची हिल के नजारों का भी आनंद ले सकते हैं.
4+