कुजू: शटर तोड़कर दुकान में घुसे चोर, नगद समेत लाखों रुपए के सामान की चोरी

रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ के कुजू में चोरों का आतंक देखने को मिला. यहां चोर बीते देर रात दुकान का शटर तोड़कर अंदर दाखिल हुए और लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें कीमती सामान और तीस हजार नगद शामिल है. घटना तोपा चौक स्थिति पूजा जनरल स्टोर की है. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
गले से पैसे किया गायब
घटना के संबंध में दुकान संचालक ग्राम पटरंगी निवासी राजकुमार प्रजापति ने बताया कि वह रविवार रात को दुकान बंद कर घर चला गया. मंगलवार की सुबह दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. दुकान से लाखों रुपए मूल्य के कीमती सामान सहित गले में रखें 30 हजार रूपए गायब थे. इस संबंध में भुक्तभोगी ने कुजू ओपी में आवेदन दिया है.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
4+