अच्छी खबर, रांची में होने वाले क्रिकेट मैच का रास्ता साफ़


रांची (RANCHI )19 नवंबर को रांची में होने वाले क्रिकेट मैच का रास्ता साफ़ हो गया है. बिहार कैडर के IAS अधिकारी ने 19 और 20 नवंबर को रांची के रेडिशन ब्लू होटल में 40 -45 कमरे की बुकिंग कराई थी. 19 नवंबर को ही भारत और न्यूजीलैंड के बिच T 20 मैच का मुकाबला होना है. IAS अधिकारी ,दूसरे होटल में शिफ्ट होने के लिए तैयार नहीं थे. उधर BCCI का कहना था कि खिलाड़ियों को बायो बबल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती है. राजधानी के अन्य किसी होटल में यह सुविधा नहीं मिल सकेगी. ऐसे हालात में BCCI मैच को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कहने लगी थी. IAS अफसर पहले बुकिंग को कैंसिल नहीे करने पर अड़े हुए थे, पर अभी सरकार की गुजारिश के बाद बारातियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर राजी हो गए हैं.
दो वर्षों बाद होगा JSCA स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैच
अब 19 नवंबर को होने वाली T -20 मैच झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ही खेला जाएगा. होटल मैनेजमेंट BCCI को कमरे देने के लिए तैयार हो चुका है. JSCA की तरफ से 75 कमरे की डिमांड की गयी है. जिसकी व्यवस्था हो चुकी है. BCCI की टीम सुरक्षा और होटल की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए 14 अक्टूबर को रांची पहुंचेगी.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
4+