ये कैसी जिद पर अड़े है जदयू कार्यकर्ता ! निशांत कुमार को राजनीति में लाने की मांग को लेकर 12 घंटे का भूख हड़ताल


पटना(PATNA):बिहार की राजधानी पटना में जनता दल (यूनाइटेड) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग को लेकर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने 12 घंटे का भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. यह भूख हड़ताल पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर की जा रही है.
पढ़े क्या है जदयु कार्यकर्ताओं की मांग
भूख हड़ताल पर बैठे जेडीयू कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे किसी भी हाल में निशांत कुमार को राजनीति में देखना चाहते है. कार्यकर्ताओं के अनुसार निशांत कुमार पढ़े-लिखे हैं और यदि वे राजनीति में आते हैं तो पार्टी की बागडोर संभालने में सक्षम होंगे.
निशांत कुमार के राजनीति में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी
धरना स्थल पर मौजूद जेडीयू नेता विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना है कि निशांत कुमार आगे आकर पार्टी और बिहार के लिए नेतृत्व करें.वहीं जेडीयू नेता मुकुंद कुमार ने भी कहा कि निशांत कुमार के राजनीति में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा.हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक पार्टी नेतृत्व या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.फिलहाल भूख हड़ताल को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है और सभी की निगाहें जेडीयू नेतृत्व के अगले कदम पर टिकी है.
4+