ऐसा क्या हुआ कि रात के अंधेरे अचानक राबड़ी आवास से सामान होने लगा शिफ्ट, पढ़िये


पटना(PATNA):पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास, जिसे राबड़ी आवास के नाम से जाना जाता है, वहां से देर रात सामान की शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. गुरुवार देर रात 4 से 5 छोटी गाड़ियां आवास परिसर में पहुंची, जिनके जरिए सामान को गोला रोड स्थित एक गौशाला में ले जाया गया.सूत्रों के अनुसार, यहां से यह सामान आगे किसी अन्य स्थान पर भेजा जा सकता है.
उस समय आवास में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था
रात के अंधेरे में हुई इस शिफ्टिंग की तस्वीरें भी सामने आई है. तस्वीरों में गाड़ियों से पौधे और गार्डन से जुड़ा अन्य सामान निकाले जाते हुए दिखाई दे रहे है. यह पूरी गतिविधि ऐसे समय पर हुई है जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली में हैं, जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पटना से बाहर बताए जा रहे है. बताया जा रहा है कि उस समय आवास में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था.
कोई आधिकारिक पुष्टि या बयान नहीं
फिलहाल आरजेडी की ओर से सामान शिफ्ट किए जाने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि या बयान नहीं आया है. शिफ्टिंग के कारणों और आगे की योजना को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. हालांकि, इस घटनाक्रम के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं जरूर शुरू हो गई है. पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया आने के बाद ही पूरे मामले की तस्वीर साफ हो सकेगी.
4+