जन्मदिन मुबारक हो मां! तेजप्रताप यादव ने मां राबड़ी के लिए लिखा इमोशनल नोट, बताया अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा


पटना(PATNA):बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की वरिष्ठ नेत्री राबड़ी देवी का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर परिवार और समर्थकों की ओर से उन्हें बधाइयाँ दी जा रही है.इसी क्रम में उनके बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी माँ के प्रति भावनात्मक संदेश साझा किया. तेजप्रताप यादव ने अपनी पोस्ट में राबड़ी देवी को परिवार की “आत्मा” बताते हुए उनके त्याग, प्रेम और संघर्ष को शब्दों में पिरोया.
तेजप्रताप ने माँ राबड़ी को बताया अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा
तेजप्रताप यादव ने लिखा कि माँ के बिना शर्त प्यार, उनकी मजबूती और समर्पण ने पूरे परिवार को एक सूत्र में बाँधे रखा उन्होंने कहा कि जीवन की हर गर्मजोशी, हर प्रार्थना और घर जैसा एहसास माँ की वजह से ही संभव हो पाया.
उनका परिवार स्वयं को सौभाग्यशाली मानता है
अपने संदेश में तेजप्रताप यादव ने राबड़ी देवी को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताया और कहा कि जब ईश्वर हर जगह मौजूद नहीं हो सकता, तब वह माँ के रूप में धरती पर आता है उन्होंने यह भी कहा कि उनका परिवार स्वयं को सौभाग्यशाली मानता है कि उनके जीवन में राबड़ी देवी जैसी माँ है.तेजप्रताप यादव का यह भावुक संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और समर्थक भी राबड़ी देवी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दे रहे है.
4+