मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश


पटना(PATNA):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने आज पटना स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निरीक्षण किया. करीब 21 एकड़ भूमि पर निर्मित इस अत्याधुनिक साइंस सिटी को मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है.
साइंस सिटी के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साइंस सिटी के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया और वहां मौजूद बच्चों से मुलाकात की उन्होंने बच्चों से बातचीत करते हुए उनके अनुभवों के बारे में भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री बच्चों की जिज्ञासा और विज्ञान के प्रति रुचि देखकर काफी प्रसन्न नजर आए.
समय पर सभी सुविधाएं पूरी करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि साइंस सिटी में जो भी आवश्यक सुविधाएं अभी शेष है, उन्हें समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य समय से पहले पूरे किए जाएं.
छात्राओं के लिए विज्ञान शिक्षा पर जोर
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साइंस सिटी के माध्यम से छात्राओं और छात्रों को विज्ञान की मूलभूत और व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी उन्होंने कहा, “यहां बच्चों को विज्ञान की बुनियादी बातें सिखाई जाएंगी, इससे बेहतर और क्या हो सकता है. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि बच्चों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध कराई जाएं.
शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी बिहार में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह केंद्र बच्चों और युवाओं में नवाचार और अनुसंधान की भावना को मजबूत करेगा.
4+