जमशेदपुर के परसुडीह में महिला का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में एक महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गईं है. वहीं, पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की पहचान कर पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है. पुलिस आशंका जता रही है कि पहले महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है.
वहीं, महिला की पहचान परसुडीह थाना अंतर्गत गद्दारा पंचायत ग्राम तुपू डांग में गांव की पुष्पा भूमिज के रूप में हुई है. गांव के लोगों का कहना है कि महिला दो-तीन दिनों से लापता थी. जिसका शव बरामद हुआ है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुट गई है.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
4+