जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से वाराणसी जाने के लिए स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की जाएगी. टाटानगर से चल रही दो वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब रेलवे विभाग एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात यात्रियों को देने वाला है. जमशेदपुर से बनारस के लिए एक मात्र पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चलने के कारण यात्रियों को टिकट को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. ऐसे में अब टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने पर बनारस जाने वालों के लिए यात्रा करना अब और भी आसान हो जाएगा. मात्र 9 घंटे में यात्री जमशेदपुर से बनारस पहुंच सकेंगे.
वहीं, रेलवे विभाग द्वारा स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत अगले महीने से की जा सकती है. टाटानगर रेलवे स्टेशन से वाराणसी रेलवे स्टेशन के बीच महज 9 घंटे में सफर पूरा होगा. साथ ही सिर्फ झारखंड के यात्री नहीं बल्कि बिहार और यूपी के यात्रियों को भी इस वंदे भारत एक्सप्रेस से काफी फायदा मिलेगा. जमशेदपुरवासी बेसब्री से टाटानगर से वाराणसी के लिए स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस के जल्द शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
4+