धनबाद: धनबाद रेल मंडल में फिर हादसा हो गया. हादसा की वजह अफवाह बताई गई है. अफवाह के चलते लोगों ने अपना धैर्य खो दिया और ट्रेन से उतरकर भागने लगे. इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना ने धनबाद रेल मंडल पर फिर एक काला धब्बा लगा दिया है .धनबाद रेल मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
दरअसल, अफवाह फैली और तीन लोगों की जान चली गई. मालगाड़ी से कट कर तीन लोग मर गए. रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस शुक्रवार को जब रांची से खुली तो कोई नहीं सोचा होगा कि हादसा हो जाएगा. और लोगों की जान चली जाएगी. लातेहार तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा. कुमंडीह में अचानक लाइन पर ही ट्रेन रुक गई .फिर तो अफवाह फैली कि आग लग गई है. इसके बाद यात्री उतरकर भागने लगे. इसी क्रम में मालगाड़ी आ गई और तीन यात्रियों की मौत हो गई. रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस रांची से खुलकर रात लगभग 8 बजे कुमंडीह पहुंची थी, कि ट्रेन में आग लगने की अफवाह उड़ गई. फिर तो अफरा तफरी मच गई .जान बचाने के लिए लोग ट्रेन से उतरने लगे. इसी दौरान मालगाड़ी गुजरी. मालगाड़ी की चपेट में आने से तीन यात्रियों की मौत हो गई. जानकारों की माने तो अफवाह के बाद सासाराम एक्सप्रेस के पायलट ने नजदीकी स्टेशन मास्टर से कोऑर्डिनेशन करने में सफल नहीं हो पाए. जब आग लगने की अफवाह उड़ी तो पायलट को इसकी सूचना नजदीक के स्टेशन मास्टर को देनी चाहिए थी. स्टेशन मास्टर को चाहिए था की ट्रेन के लिए सुरक्षित लाइन क्लियर करवा लें, लेकिन अफवाह को लेकर उठाया गया कदम उल्टा पड़ गया. सुरक्षा की दृष्टिकोण से ट्रेन को रोका गया लेकिन गलती यही हुई कि इस मेन लाइन पर रोक दिया गया. जिस वजह से यह घटना हो गई. यदि ट्रेन को लूप लाइन पर रोका गया होता तो लोग प्लेटफार्म की तरफ कूदते तो अनहोनी टल सकती थी. लूप लाइन में पहले से मालगाड़ी खड़ी थी. जिसके कारण एक्सप्रेस को मेन लाइन में खड़ा करना पड़ा और घटना घटित हो गई.
हादसे से पहले यह ट्रेन शुक्रवार को अपने निर्धारित समय पर शाम 5 बजे रांची से खुली थी. रांची से रवाना होने से पहले ट्रेन में खचाखच भीड़ थी. घटनास्थल धनबाद रेल मंडल में पड़ता है. घटना की सूचना मिलते ही धनबाद रेल मंडल के डीआरएम घटनास्थल पर पहुंचे. उनके पास अधिकारी व राहत टीम भी थी. तत्काल राहत कार्य जारी किया गया. इससे पहले वहां पर पूर्व विधायक ने रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. बताया जाता है कि रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस लातेहार से 7:36 पर रवाना हुई और उसके बाद कुंमडीह स्टेशन पहुंची. यहां आगे की लाइन क्लियर नहीं थी. इसलिए ट्रेन दोनों प्लेटफार्म के बीच वाली ट्रैक पर खड़ी हो गई. ट्रेन रुकने के दो-तीन मिनट बाद ही अफवाह फैली कि ट्रेन में आग लग गई है. इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई. बोगियों से उतरकर यात्री प्लेटफार्म पर चढ़ने के लिए ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान डालटेनगंज की ओर से डाउन लाइन पर भी आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेन की चपेट में आई महिला की गोद में उसकी बच्ची थी, जो उसके हाथ से छूटकर दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई. मालगाड़ी के गुजर जाने के बाद पता चला कि इस हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+