चांडिल डैम में सुरक्षा नियमों की अनदेखी, बिना लाइफ जैकेट नौका विहार पर उठे सवाल


सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल डैम में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के बीच नौका विहार की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चांडिल डैम में कई बार यात्रियों को बिना लाइफ जैकेट के ही नाव में बैठाकर नौका विहार कराया गया.इस तर्क ने सुरक्षा को लेकर नई बहस खड़ी कर दी है.
क्या सस्ती है लोगों की जान
स्थानीय लोगों और पर्यटकों का कहना है कि जीवन का मूल्य सभी के लिए समान होता है और सुरक्षा नियम किसी व्यक्ति या पद के आधार पर अलग नहीं हो सकते.चांडिल डैम एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है, जहां पर्यटक नौका विहार, पिकनिक और फोटोग्राफी का आनंद लेते है लेकिन सुरक्षा नियमों की अनदेखी से यहां आने वाले पर्यटकों की जान जोखिम में पड़ सकती है.
हादसा होने पर कौन लेगा जिम्मेदारी ?
यदि अभी भी प्रशासन की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया तो फिर नियमों की अनदेखी कई लोगों की जान लेकर डूबेगी.आपको बताये कि चांडिल डैम में इन दिनों रोजाना सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ती है ऐसे में नौका बिहार के दौरान अगर कोई हादसा होता है तो इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+