Railway News: इस रेल रूट पर अगर जाने की प्लानिंग आपकी है, तो यह ट्रेन दे सकती है राहत !


धनबाद (DHANBAD) : रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर न्यू तिनसुकिया-गुवाहाटी-कामाख्या-कटिहार- बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते डिब्रूगढ़ और लखनऊ के बीच गाड़ी सं. 05905/05906 डिब्रूगढ़-लखनऊ-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन डिब्रूगढ़ से 19 दिसम्बर, 2025 को तथा लखनऊ से 23 दिसम्बर, 2025 को 01 फेरे के लिये परिचालित की जाएगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 14 कोच लगाये जायेंगे,
गाड़ी सं. 05905 डिब्रूगढ़-लखनऊ स्पेशल 19 दिसम्बर, 2025 को डिब्रूगढ़ से 14.00 बजे प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया-गुवाहाटी-कामाख्या-अलीपुरद्वार के रास्ते 20 दिसम्बर को 18.30 बजे कटिहार, 19.30 बजे नवगछिया, 20.50 बजे खगड़िया, 21.24 बजे बेगूसराय, 21.45 बजे बरौनी जं., 23.25 बजे समस्तीपुर, 21 दिसम्बर को 00.45 बजे मुजफ्फरपुर, 01.50 बजे हाजीपुर, 04.35 बजे छपरा, 05.40 बजे सीवान, 09.10 बजे गोरखपुर, 12.30 बजे गोंडा तथा 14.20 बजे बाराबंकी रूकते हुए 16.30 बजे लखनऊ पहुचेंगी.
वापसी में, 05906 लखनऊ-डिब्रूगढ़ स्पेशल 23 दिसम्बर, 2025 को लखनऊ से 23.30 बजे प्रस्थान कर 24 दिसम्बर 08.10 बजे सीवान, 09.30 बजे छपरा, 11.30 बजे हाजीपुर, 12.40 बजे मुजफ्फरपुर, 13.45 बजे समस्तीपुर, 15.25 बजे बरौनी जं., 15.55 बजे बेगूसराय, 16.45 बजे खगड़िया, 18.20 बजे नवगछिया एवं 20.40 बजे कटिहार रूकते हुए 26.12.2025 को 05.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुचेंगी. यह जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी है.
4+