Railway News:अमृत भारत एक्सप्रेस में भी धनबाद के साथ नहीं हुआ न्याय, बंगाल को दिए गए अधिक फायदे !


धनबाद(DHANBAD) | धनबाद होकर चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस में भी धनबाद के साथ न्याय नहीं हुआ. धनबाद को जितनी सीट का कोटा मिलाना चाइये था ,नहीं मिला. ट्रेन में धनबाद से सिर्फ 20 सीट का कोटा दिया गया है. जबकि हावड़ा सहित बंगाल के सभी स्टेशनों के बुकिंग के लिए 278 सीटों का कोटा फिक्स किया गया है. 22 जनवरी से चलने वाली आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू कर दी गई है. इस ट्रेन में 7 स्लीपर, 10 जनरल बोगी और एक पेंट्री कार बोगी जोड़ी जाएगी. इतनी बोगियों के बावजूद धनबाद, गोमो सहित झारखंड के अन्य स्टेशनों से सिर्फ 20 सीटों का कोटा दिया गया है.
22 जनवरी से रेगुलर चलेगी ट्रेन
यह अलग बात है कि पीछे के स्टेशनों से अधिक सीट के कोटे का लाभ उठाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए अधिक किराया चुकाना होगा और बोर्डिंग धनबाद, गोमो या अन्य स्टेशन कराना होगा. यह बात अलग है कि इस अमृत भारत ट्रेन ने धनबाद से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की मांग पर पानी फेर दिया है. सूत्र बताते हैं कि भोपाल में हुई इंडियन रेलवे टाइम टेबल कमेटी की बैठक में धनबाद से दिल्ली की नई ट्रेन की मांग रखी गई थी, लेकिन अमृत भारत को मंजूरी मिलने के कारण इस रूट पर दूसरी ट्रेन चलाने की सहमति नहीं मिली.
सीधी ट्रेन का सपना फिर एक बार टूट गया है
कहा जा सकता है कि धनबाद से दिल्ली की नई ट्रेन का सपना एक बार फिर टूट गया है. ऐसे में अमृत भारत में सिर्फ 20 सीट का कोटा देकर धनबाद के साथ कितना न्याय किया गया है, इसे रेलवे को एक बार देखना चाहिए. यह अलग बात है कि पूर्व रेलवे को पांच अमृत भारत ट्रेन मिलने जा रही है. पूर्व रेलवे में दानापुर, मुगलसराय, धनबाद, समस्तीपुर और सोनपुर मंडल आते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+