गिरिडीह में अवैध दवा दुकानों और क्लीनिक संचालकों के खिलाफ छापेमारी, दुकानों एवं क्लीनिक को किया गया सील


गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह में वरीय अधिकारी के निर्देश में डुमरी थाना क्षेत्र के ससारखो एवं नईटांड़ में के दवा दुकानों और तेलखाला में संचालित क्लीनिक के संचालक से लाइसेंस एवं एमबीबीएस चिकित्सक की सेवा लेने से संबंधित सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. शुक्रवार को की गई छापेमारी के दौरान डुमरी एसडीएम द्वारा सील किये गए दो दवा दुकानों एवं एक क्लीनिक संचालक के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित करने की बात कही गई है.
एसडीएम ने की कार्रवाई
एसडीएम ने ससारखो में श्याम कुमार वर्मा की दवा दुकान में छापेमारी की तो उनके दवा दुकान संचालन संबंधी कोई कागजात नहीं था, जबकि अधिकांश दवा एक्सपायर हो चुकी थी. इसी दौरान जब नईटांड़ में चल रहे ओम ड्रग मेडिकल स्टोर में छापेमारी की गई तो पता चला कि उनके दुकान का लाइसेंस ही एक्सपायर हो चुकी है. वहीं तेलखारा में संचालित डॉ.बीके प्रसाद की क्लीनिक की जांत की गई तो वहां कोई एमबीबीएस चिकित्सक नहीं थे. जबकि डॉ.बीके प्रसाद की डिग्री आयुर्वेद का था परंतु वे एलोपैथी पद्धति से इलाज कर रहे थे. जिसके बाद एसडीएम ने दोनों दवा दुकानों व क्लीनिक को सील कर दिया.
क्लीनिक संचालकों में हड़कंप
इस दौरान डुमरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.राजेश महतो थाना प्रभारी पवन कुमार दल बल के साथ उपस्थित थे. बताया जाता है कि क्षेत्र में संचालित अवैध दवा दुकानों एवं क्लीनिकों के विरूद्ध छापेमारी हेतु वरीय अधिकारियों द्वारा सूची उपलब्ध करायी गयी है, इसी आधार पे छापेमारी की गई थी. इस छापेमारी के बाद क्षेत्र में नियम विरूद्ध दवा दुकानों का संचालन करने वालों व क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार
4+