देवघर(DEOGHAR): आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन रेस हो गयी है. हालांकि अभी तक चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं हुई है. तैयारी को लेकर देवघर परिसदन में इंटर स्टेट बैठक आयोजित हुई. संतालपरगना प्रक्षेत्र के डीआईजी संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद के अलावा भागलपुर एसएसपी,बांका, जमुई, मुंगेर के एसपी सहित संताल परगना के सभी जिलों के एसपी मौजूद रहे. बैठक की जानकारी देते हुए संताल परगना डीआईजी संजीव कुमार ने बताया कि दोनों राज्य के अधिकारियों द्वारा सूचना का आदान-प्रदान कर निष्पक्ष चुनाव कराने के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर विशेष चर्चा की गई और रणनीति तैयार की गई.
बॉर्डर क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर बनेगा चेक पोस्ट,अवैध गतिविधियों पर रहेगी पैनी नज़र
इंटर स्टेट बैठक में दोनो राज्य के अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय बनाते हुए निर्भीक मतदान संपन्न करवाया जाएगा. संताल परगना के डीआईजी संजीव कुमार ने बताया कि सीमा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए कई महत्वपूर्ण स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया जाएगा. इसके जरिये अवैध शराब,शस्त्र,अपराधियों पर पैनी नजर रखी जायेगी. डीआईजी ने बताया कि दोनों राज्यों में जितने भी वांछित अपराधियों का वारंट पेंडिंग है उसकी सूची का भी आदान प्रदान किया गया है. बैठक में शामिल हुए भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि बहुत अच्छा माहौल में बैठक हुईं है. चुनाव के दौरान जो पुलिस कार्य की मापदंड है उसी के अनुसार दोनो राज्य के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर काम किया जाएगा. इन्होंने बताया कि क्राइम ,क्रिमिनल, नक्सल हो या शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए सूची का आदान प्रदान किया गया है. एक रणनीति के तहत वांछितों पर कार्यवाई की जाएगी.
10 को होगी एक और बैठक
फेयर चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस पदाधिकारी प्रतिबद्ध है. इसको और बेहतर बनाने के लिए आगामी 10 फरवरी को डीएसपी लेवल की बैठक आयोजित की जाएगी. आज की बैठक में आईपीएस लेवल के अधिकारी शामिल हुए थे. आज की बैठक में जो रूप रेखा तय की गई है उसे और अमलीजामा पहनाने के लिए 10 को अंतर्राज्यीय डीएसपी की बैठक होगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+