झमाझम बारिश से लौहनगरी के लोगों को गर्मी से मिली राहत, दो दिनों तक साइक्लोन का रहेगा असर


जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR) - बंगाल की खाड़ी में दबाव पड़ने के कारण जमशेदपुर जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में एक बार फिर से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार 2 दिनों तक या साइक्लोन शहर में अपना असर दिखाएगा. जहां सुबह से रुक रुक कर हो रही लगातार बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वही दिनचर्या का काम करने वाले लोगों को कहीं ना कहीं परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है , आम दिनों की भांति आज काफी कम संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकले हैं और काफी कम संख्या में बाजारों में दिख रहे हैं या 2 दिनों का मानसून सक्रिय है, कल जहां शहर में काफी गर्मी थी, तो आज बारिश के कारण लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है.
रिपोर्ट - रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+