लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी के सोशल मीडिया पर नए पोस्ट से हलचल ,तेजश्वी क्यों है निशाने पर !


धनबाद(DHANBAD) : लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट की है. इस पोस्ट से राजनीति में हलचल मच गई है. हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन अपने ही परिवार पर कड़ी टिप्पणी की है. उनके इस टिप्पणी को उनके भाई तेजस्वी यादव के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. लालू प्रसाद के परिवार में चल रही खींचतान को भी बताने वाला कहा जा सकता है. रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में लिखा है कि बड़ी शिद्दत से बने और खड़ी की गई "बड़ी विरासत" को तहस-नहस करने के लिए पराये की जरूरत नहीं होती.
"अपने" और अपनों के चंद षंड्यकारी " नए बने अपने" ही काफी होते है. हैरानी तो तब होती है जब "जिसकी" वजह से पहचान होती है, जिसकी वजह से वजूद होता है, उस पहचान ,उस वजूद के निशान को बहकावे में आकर मिटाने और हटाने पर "अपने" ही आमदा हो जाते हैं. जब विवेक पर पर्दा पड़ जाता है, अहंकार सिर पर चढ़ जाता है, तब "विनाशक" ही आंख, नाक और कान बन बुद्धि -विवेक हर लेता है. रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन उनके शब्दों और घटनाक्रम को देखते हुए इसे तेजस्वी यादव पर हमला माना जा रहा है.
इसके पहले भी रोहिणी आचार्य कई बार बयान दे चुकी है. सोशल मीडिया पर अपनी बात रख चुकी हैं. रोहिणी आचार्य की ताजा पोस्ट के बाद बिहार की सियासत में हलचल है. विपक्षी दल इसे राजद की अंदरूनी जोड़ रहे हैं. देखना है इस मुद्दे पर आगे आगे क्या होता है. वैसे राजद पर फिलहाल संकट के बादल दिख रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+