खूंटी बंद: पड़हा राजा सोम मुंडा की हत्या के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, जगह-जगह सड़क पर टायर जलाकर धरना


खूंटी (KHUNTI): पड़हा राजा सोम मुंडा की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को खूंटी बंद का व्यापक असर देखने को मिला. सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए और प्रमुख चौक-चौराहों पर आवागमन बाधित कर दिया. प्रदर्शन के कारण बाजार, दुकानें और शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह बंद रहे, जिससे जिले का सामान्य जनजीवन ठप हो गया.
आक्रोशित लोगों ने जगह-जगह सड़क पर टायर जलाकर और धरना देकर मुख्य मार्गों को अवरुद्ध किया. प्रदर्शनकारी न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. बंद के चलते सार्वजनिक और निजी वाहनों की आवाजाही रुक गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि पड़हा राजा सोम मुंडा की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिले. उनका कहना है कि जब तक दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
स्थिति को संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर तैनात हैं. अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे. हालांकि, बंद के कारण पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और जनजीवन पर इसका व्यापक प्रभाव देखा जा रहा है.
4+