झारखंड सरकार देगी मंच जहां कृषि उत्पाद बेच पायेंगे किसान, जानें क्या है झारखंड सरकार की बड़ी योजना


गुमला(GUMLA) : राज्य सरकार के निर्देश के बाद गुमला के किसानों के लिए वनोपज और कृषि पर आधारित उत्पादों से अधिक आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए पहल की शुरूआत की गयी है.जिसमे वन विभाग के साथ सहकारिता विभाग के पदाधिकारी एक मंच पर आकर ग्रामीणों को जंगल के उत्पाद से जोड़कर आर्थिक लाभ पहुंचाने का काम करते हैं. गुमला जिला के विभिन्न प्रखंडों में बड़ा वन क्षेत्र है. ऐसे में राज्य सरकार के निर्देश के बाद सहकारिता विभाग और वन विभाग की ओर से संयुक्त रूप से पहल कर वन उपज से लोगो को जोड़कर रोजगार के बेहतर विकल्प देने की पहल की जा रही है. इसको लेकर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जहां गुमला के वन क्षेत्र में मिलने वाले कीमती उत्पादों को दिखाया गया. जिसको बेचकर ग्रामीणों को उनके गांव में ही रोजगार का बेहतर अवसर मिलेगा.
जिला सहकारिता पदाधिकारी ने ग्रामीणो को दी प्राकृतिक संसाधन की जानकारी
इसकी जानकारी देते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि गुमला के जंगलों में काफी तरह के प्राकृतिक संसाधन मिलते है. जो काफी कीमती होने के साथ ही बहुत दुर्लभ भी होते है. जो सिर्फ गुमला जिले में ही पाया जाता है.वही झारखंड राज्य अजीविका मिशन के पदाधिकारियो ने इसको प्रोमोट कर ग्रामीणों को लाभ दिलाने की बात कही.इस दौरान लोगो मे रुचि पैदा करने के लिए उन सामानों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी जो जंगलों में मुफ्त और काफी आसानी से मिलते है. लेकिन ग्रामीण उसकी कीमत नहीं समझते है. जिसमे इमली, चिरौंजी, केउंड मडुआ,करंज,पपीता,जामुन,कटहल,गुंजा,हरे,लाह,महुआ,कुसुम,बहेरा, काला जीरा,गेंदली,बादाम सहित कई सामानों शामिल था.
जंगल में मुफ्त में मिलनेवाले संसाधनों की कीमत सुनकर ग्रामीण हैरान रह गये
जंगल में मुफ्त में मिलनेवाले संसाधनों की कीमत सुनकर ग्रामीण हैरान रह गये.जिला कृषि पदाधिकरी अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि पास के राज्य से पीछले कई दिन पहले महुआ जापान भेजा गया. वन उपज लोगो को बेहतर जीविका दे सकता है.
रिपोर्ट. सुशील कुमार सिंह
4+