जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमुशेदपुर का सबसे बड़ा अस्पताल आए दिन नए-नए कारनामों के कारण सुर्खियों में बना रहता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जिससे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल एमजीएम अस्पताल परिसर के एंबुलेंस पार्किंग के पास बुधवार को एक अज्ञात शव को कुत्तों द्वारा नोचने की बात सामने आ रही थी. जिसके बाद अस्पताल परिसर में माहौल बिगड़ गया.
सुहब 6 बजे से एंबुलेंस पार्किंग में पड़ा था शव
होमगार्ड के जवानों द्वाया बताया कि मृतक अस्पताल में ही रहता था. बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद शव को सुबह छह बजे से ही एंबुलेंस पार्किंग के पास रख दिया गया था. जिसके बाद होमगार्ड के जवानों द्वारा इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी गई थी. लेकिन प्रबंधन द्वारा उनकी बातों को नजर अंदाज कर दिया गया और शव को वहीं छोड़ दिया गया. दोपहर 12 बजें सूचना मिली की कुत्तों द्वारा पार्किंग में रखे शव को कुत्तों द्वारा नोच दिया गया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा शव को वहां से हटाया गया. मिली जानकारी के अनुसार कुत्तों ने शव के पैर को नोच डाला है. जिससे आस-पास के इलाके में खून ही खून पसरा हुआ है.
अस्पताल प्रबंधन पर उठ रहे हैं कई सवाल
कहने को तो एसजीएम अस्पताल कोल्हान का सबसे बड़ा अस्पताल है. लेकिन आए दिन अस्पताल प्रबंधकों की लापहवाही की खबर सामने आते रहती है. कभी मरीजों का इलाज जमीन में किया जाता है, तो कभी छह घंटे तक शव को इमरजेंसी वार्ड के बाहर ही लावारिश अवस्था में रखा हुआ पाया जाता है और आज कुत्तों द्वारा शव को नोचने की खबर जो अपने आप में ही अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कई सवाल खड़े कर रहा है. लोगों का कहना है कि आखिर क्या कारण हो सकता है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा शव को मार्चरी वार्ड में ना रखकर एमबुलेंस पार्किंग ऐरिया में रख दिया जाता है. अस्पताल में मौजूद लोगों द्वारा अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जांच की मांग की जा रही है. लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी की क्या अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है या फिर इससे भी बुरी घटना होने का इंतजार किया जाता है.
रिपोर्ट. आदित्य सिंह
4+