धनबाद(DHANBAD): सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसी साल जुलाई से ही धनबाद के लोग दुर्गापुर, रांची के बजाय बोकारो से उड़ान भर सकेंगे. हालांकि देवघर एयरपोर्ट भी चालू हो गया है फिर भी अभी लोग दुर्गापुर और रांची को ही पसंद कर रहे है. बोकारो एयरपोर्ट कमर्शियल फ्लाइट सेवा के लिए तैयार हो गया है. एयरपोर्ट परिसर में मौजूद लगभग डेढ़ हजार पेड़ों की कटाई का काम पूरा कर लिया गया है. अधिकारियों के अनुसार जल्द ही डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एवियशन की टीम एयरपोर्ट का निरीक्षण कर सकती है. हो सकता है कि निरीक्षण के तुरंत बाद बोकारो इस्पात प्रबंधन को विमान सेवा शुरू करने के लिए लाइसेंस मिल जाए. एयरपोर्ट में वार्षिक रखरखाव का काम शुरू कर दिया गया है.
विस्तारीकरण के लिए नए वित्तीय वर्ष में 18 करोड़ का प्रस्ताव
इसके विस्तारीकरण के लिए नए वित्तीय वर्ष में 18 करोड़ खर्च करने का प्रस्ताव है. मकसद है कि बोकारो एयरपोर्ट को बेहतर बनाया जा सके. इसके लिए सड़क सहित अन्य अत्याधुनिक संसाधनों को तैयार किया जाएगा. सूत्रों पर भरोसा करें तो जुलाई के अंत तक बोकारो एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू हो सकती है. बोकारो एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने को लेकर बोकारो इस्पात प्रबंधन के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का एमओयू पहले ही हो चुका है. इसके बाद से लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू है, लेकिन पेड़ों की कटाई नहीं होने से मामला अटका था और टीम निरीक्षण को बोकारो नहीं आ पा रही थी.
कभी भी निरक्षण को आ सकती है टीम
अब जबकि पेड़ों की कटाई हो गई है, ऐसे में उम्मीद की जाती है कि टीम जल्द ही निरीक्षण को पहुंचेगी. फिलहाल एयरपोर्ट परिसर में चार्टर्ड विमान के उतरने की प्रक्रिया शुरू है लेकिन कमर्शियल विमान सेवा के लिए लाइसेंस सहित अन्य गाइडलाइन का इंतजार हो रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का दावा है कि बोकारो एयरपोर्ट को शुरू करने के लिए जितने भी कार्य होने थे, कर लिए गए है. लाइसेंस के लिए बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से आवेदन दिया गया है. लाइसेंस की हरी झंडी मिलते ही विमान सेवा शुरू हो जाएगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+