गुमला(GUMLA): पिछले दो दिनों से अचानक हुए आफत भारी बारिश व ओलावृष्टि ने कई किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. भारी बारिश व ओलावृष्टि के कारण गुमला सदर प्रखंड के पूर्वी भाग में किसानों द्वारा लगाये गये तरबूज, मकई, बोदी, भिंडी, बैंगन, टमाटर, गेंहू व खीरे की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. वहीं, आम की मंजरी तेज बारिश व आंधी में टूटकर गिर गये. आंधी के कारण तरबुज की फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. प्रकृति की मार से किसान अपने आप को बेबस महसूस कर रहे हैं. जिस तरबुज की खेती से उन्हें अच्छी आमदनी की उम्मीद थी वह तेज बारिश व ओलावृष्टि से चौपट हो गई.
वहीं, बारिश से गुमला के पूर्वी भाग के रघुनाथपुर, कोटेंगसेरा, करंजटोली, रेकमा, कलिगा, कुटासी, कानाटोली, बेला, रकमसेरा, समसेरा आदि गांवों में सैकड़ों एकड़ में लगे सब्जी व फल की खेती बर्बाद हो गए. जिसके कारण अब किसान अपने जीविकोपार्जन को लेकर चिंतित हैं. कई किसानों ने कहा कि उन्होंने ऋण लेकर खेती की थी लेकिन अब ऋण के पैसे कैसे चुकाएं जाएंगे इस बात की चिंता है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह
4+