राहुल गांधी के समर्थन में गिरीडीह के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, एक घंटे तक एनएच 19 किया जाम


गिरिडीह(GIRIDIH): राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने और दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास को खाली कराने के मामले में आज गिरीडीह जिला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित बोकारो जिला से आए कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही डुमरी के कुलगो एनएच 19 में बने टोलप्लाज़ा को लगभग एक घंटे जाम रखा गया.
भीड़ को देखते हुए डुमरी अनुमंडल पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया. वही टॉल प्लाजा के सभी गेटों को बंद करने के कारण नई दिल्ली कोलकाता नेशनल हाईवे में गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी हो गई.
जमकर दिखाया गया आक्रोश
इस दौरान उपस्थित नेताओ और कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर मोदी सरकार के द्वारा साजिश के तहत कराई गई 2 साल की सजा एवं उनकी सदन से सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखाया.
पुलिस द्वारा दो दर्जन कार्यकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार
ईधर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा टॉल प्लाजा के पास टायर जला दिया गया, ताकि एनएच 19 पर आवागमन ठप हो जाए. जिसके बाद लगभग 1 घंटे के बाद डुमरी पुलिस द्वारा जाम कर रहे लगभग दो दर्जन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर निमियाघाट थाना ले गया. तब जाकर प्रदर्शन पर काबू पाया जा सका. फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कांग्रेसी पार्टी के कार्यकर्ताओं को शाम तक छोड़े जाने की सूचना दी गई है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार
4+