Firing in Wasseypur: मोबाइल दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर


धनबाद(DHANBAD): धनबाद कोयलांचल में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की देर रात एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए वासेपुर बायपास रोड में गोलीबारी कर एक युवक को घायल कर दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है भूली ओपी अंतर्गत सिटी पब्लिक स्कूल के समीप वासेपुर हीरक रोड में बुधवार की देर रात अज्ञात हमलावरों ने मोबाइल विक्रेता चाइना बबलू नामक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद घायल युवक को आनन-फानन में असर्फी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने पर लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी अरविंद बिन्हा मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
4+