धनबाद(DHANBAD): संविधान निर्माता ,भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर शुक्रवार को धनबाद जिले में कई कार्यक्रम हुए. जगह-जगह उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कई संगठनों ने जुलूस निकालकर बाबा साहब को याद किया. अंबेडकर चौक (डीआरएम चौक) पर जिला प्रशासन की ओर से वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते है. यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है.
पूरा देश इस महान विभूति को श्रद्धांजलि दे रहा
उप विकास आयुक्त ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने अपना जीवन समाज के पिछड़े वर्गों, दलितों और गरीबों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया. वे एक प्रख्यात अर्थशास्त्री और कानूनविद थे. उन्होंने सिर्फ सामाजिक न्याय व सामाजिक असमानता के खिलाफ ही लड़ाई नहीं लड़ी बल्कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण, महिलाओं को बराबरी का अधिकार, जनसंख्या नियंत्रण, यूनिफॉर्म सिविल कोड, मौलिक दायित्व की भी बात की. अपने प्रगतिशील विचारों के चलते वे आज करोड़ों भारतीयों के प्रेरणास्त्रोत है. आज पूरा देश बाबा साहेब को उनकी जयंती पर याद कर इस महान विभूति को श्रद्धांजलि दे रहा है. इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, एनडीसी कुमार बंधु कच्छप, ट्राफिक डीएसपी राजेश कुमार, बाबा साहेब डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर जयंती समारोह समिति के सदस्य सहित बड़ी संख्या में लोगों ने संविधान निर्माता, भारत रत्न, बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+