DHANBAD: टीम जब डोजरिंग को पहुंची तो हो रही थी कोयले की अवैध कटाई, जानिए फिर हुआ क्या


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बरोरा थाना की एमपी कोलियरी के समीप स्थित मुराईडीह ओल्ड पैच में शनिवार को अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब अवैध खनन मुहाने की डोजरिंग करने टीम पहुंची. जिस समय टीम पहुंची, उस समय दर्जनों लोग कोयला कटाई कर रहे थे. टीम लगभग 11 बजे दिन को पहुंची थी. टीम में कोलियरी अधिकारी, बरोरा पुलिस और सीआईएसएफ शामिल थे. इसलिए कोयला काटने में लगे लोग विरोध करने के बजाय भाग निकलने में ही अपनी भलाई समझी, उसके बाद कोलियरी के अवैध मुहाने की डोजरिंग करा कर बंद करा दिया गया.
कोयले को बोरियों में भर कर रखा गया था
कोयला चोर कोयले की कटाई कर उसे बोरियों में भरकर रखे थे. टीम के पहुंचने पर बोरिया छोड़कर भाग निकले. टीम ने कोयला भरी बोरियों को फिर से खदान में डाल दिया और उस स्थान की भराई करा दी. कोयलांचल के विभिन्न इलाकों में यही स्थिति है. कोयला चोरी करने वाले जान खतरे में डालकर कोयला काटते हैं, फिर उसे बोरियों में भरते हैं और उसे उठाकर कोयला तस्करों के डिपो तक पहुंचा देते है. वहां से बड़े वाहनों से बाहर की मंडियों में भेज दिया जाता है. लोकल उद्योगों में भी इसकी खपत होती है. इस काम में बड़े बड़े गिरोह लगे हुए है. इधर, बीसीसीएल कोयला चोरी रोकने की दिशा में सक्रिय हुई है और आउटसोर्सिंग कंपनियों की सुरक्षा ऑडिट सहित अन्य उपाय कर रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+