रांची(RANCHI): कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को 24 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने अपने हिनू दफ्तर बुलाया है.उनसे महत्वपूर्ण पूछताछ होगी. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के कार्यालय में उन्हें अनिवार्य रूप से आना है. अनूप सिंह ने साफ तौर पर कहा कि वे ईडी दफ्तर जाएंगे. जो पूछताछ होगी. उस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि ईडी के समक्ष कोई जिज्ञासा रही होगी. उन्होंने कोलकाता के विधायक कैश कांड मामला रांची के अरगोड़ा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी.इस संबंध में पूछताछ हो सकती है.
अनूप सिंह को तलब करने की क्या है वजह?
दरअसल, कैश-कांड मामले में कांग्रेस के तीनों विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगारी को गिरफ्तार किया गया था. इन तीनों विधायकों को 48 लाख रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, विधायकों ने कहा था कि ये उनका पैसा वैध है और वे लोगों के बीच बांटने के लिए 'साड़ियां' खरीदने के लिए ये पैसे लेकर जा रहे थे. मगर, विधायक अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में ज़ीरो एफआईआर दर्ज करायी और बताया कि विधायकों ने उन्हें हेमंत सरकार के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार को गिराने में मदद करने के लिए 10 करोड़ इनाम की पेशकश की थी. इसी मामले में कोलकाता सीआईडी ने विधायकों के खिलाफ कार्रवाई और जांच की.
क्या है कैश कांड मामला?
बता दें कि बंगाल पुलिस ने कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सेल कोंगारी को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से 48 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई थी. हालांकि, उन्होंने उनसे संबंधित नकदी को स्वीकार कर लिया. लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि यह उनका वैध पैसा था जिसे वे लोगों के बीच बांटने के लिए 'साड़ियां' खरीदने के लिए ले जा रहे थे. तीनों विधायकों को 30 जुलाई को हिरासत में लिया गया था. इन तीनों विधायकों की गिरफ़्तारी के एक दिन बाद बेरमो विधानसभा सीट से विधायक जयमंगल सिंह ने अरगोड़ा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करायी.
अनूप सिंह से ईडी क्या कर सकती है पूछताछ?
ईडी अपनी पूछताछ में विधायक अनूप सिंह ने कैश कांड मामले को लेकर ढेरों सवाल पूछ सकती है. ईडी का सवाल ज्यादातर पैसों के लेन-देन को लेकर होगा. अनूप सिंह ने सरकार गिराने के लिए 10 करोड़ रुपए के ऑफर का जिक्र किया है, तो ईडी उनसे इन रुपयों के बारे में पूछ सकती है. ईडी पूछ सकती है कि आपको ये रुपए कौन देने वाला था, कैसे देने वाला था? कहां देने वाला था? तीनों विधायकों के पास से मिले कैश के बारे में आप क्या जानते हैं. हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात में आपको क्या ऑफर मिले थे, अगर कोई ऑफर मिले थे, तो उसे आप तक किस प्रकार पहुंचाया जाना था. ऐसे ही इस मामले में पैसों के लेन देन को लेकर ईडी और भी कई सारे सवाल बेरमो विधायक से पूछ सकती है. इन सभी सवालों का विधायक अनूप को जवाब देना होगा. जाहिर है अनूप सिंह के पास इन सवालों के पुख्ता सबूत होंगे, मगर, फिर भी इन उनसे आगे भी पूछताछ का सिलसिला जारी रह सकता है.
विधायक अनूप सिंह के ठिकानों पर पड़ा था IT का छापा
बता दें कि 4 अक्टूबर, 2022 को आईटी ने अनूप सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. आईटी ने लगभग 38 घंटे तक रेड की. हालांकि, इस दौरान आईटी को उनके पास से कुछ खास हाथ नहीं लगा. जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक अनूप सिह के घर से महज 70 हजार रूपए नकद ही मिले थे. इस छापेमारी के बाद आईटी ने अनूप सिंह के बैंक खातों और लॉकरों के संचालन पर रोक लगा दिया था. खातों से कोई छेड़छाड़ ना हो इसके लिए ये रोक लगाई गई है. हालांकि, ये मामला अलग है, लेकिन इस रेड से भी जुड़े कुछ सवाल ईडी पूछ सकती है,
4+