चतरा(CHATRA):चतरा पुलिस ने आज से फिर अफीम माफियाओं के खिलाफ दुबारा अभियान शुरु कर दिया है. जहां पुलिस हाई टेक्नोलॉजी के सहारे दोबारा नक्सलियो की मांद कहे जानेवाले बैरियों जंगल पहुंची, और 20 एकड़ वन भूमि में लगे अफीम की खेती को ट्रैक्टर चलाकर किया नष्ट कर दिया.
7 फरवरी को अफीम की खेती नष्ट करने पहुंची पुलिस पर नक्सलियो ने हमला कर दिया था
आपको बता दें कि बीते 7 फरवरी को अफीम की खेती नष्ट करने पहुंची पुलिस की टीम पर घात लगाये नक्सलियो ने हमला कर दिया था, इस हमले में दो जवान शहीद हो हो गये थे, तो वहीं तीन जवान घायल हुए थे.
अफीम की खेती से ही नक्सली आर्थिक रूप से मजबूत होते है- एसडीपीओ
वहीं आज फिर से चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाया गया, और 20 एकड़ जमीन पर फैली अफीम की खेती पर ट्रैक्टर चला दिया गया.एसडीपीओ संदीप सुमन ने कहा कि अफीम की खेती से ही नक्सली आर्थिक रूप से मजबूत होते है, इसलिए खेती को नष्ट कर नक्सलियो की कमर तोड़ी जा रही है.
4+