बोकारो(BOKARO): झारखंड में इन दिनों धड़ल्ले से कोयला चोरी हो रही है. कोयला चोरी रोकने के लिए अधिकारी की कदम उठाते हैं लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो पाता. इसी कड़ी में बोकारो जिले के सीसीएल बीएण्डके क्षेत्र के जारंगडीह रेलवे साइडिंग प्लेटफार्म नंबर एक और क्रेशर के पास धड़ल्ले से कोयले की चोरी हो रही है. इसी रोकने के लिए सीसीएल के सुरक्षा विभाग लगातार प्रयास कर रहे हैं. बावजूद इसके कोयले की चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
नहीं की गई कोई ठोस कार्रवाई
कोयले की चोरी रोकने के लिए बीएण्डके क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग की टीम ने गस्ती के क्रम में जारंगडीह स्थित रेलवे साइडिंग पहुंची तो वहां अवैध रूप से कोयला जमा करते हुए कुछ लोगों को देखकर माजरा समझ में आया. माजरा समझ में आते ही सुरक्षा विभाग की टीम ने वहां कोयला चोरों को खदेड़ना शुरू कर दिया. सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा खदेड़े जाने पर कोयला चोर वहां से भाग निकले. विडंबना देखिए कि बड़े पैमाने पर हो रही कोयला चोरी को देखकर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. बस अधिकारी वहां औपचारिकता निभाते दिखे. वह भी तब जब सीसीएल प्रबंधन को एक निर्धारित उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करना है. वैसी स्थिति में भी अभियान के नाम पर खानापूर्ति करना समझ से परे है.
कार्रवाई के नाम पर बस खानापूर्ति
अब सवाल उठता है कि क्या कोयला चोरी पर अंकुश लग पाएगी या फिर कार्यवाही के नाम पर बस ऐसा ही खानापूर्ति जारी रहेगा. बताते चलें कि जारंगडीह रेलवे साइडिंग,जारंगडीह खुली खदान एवं जारंगडीह काटा घर से भी नित्य प्रतिदिन अवैध रूप से कोयला की ढुलाई धड़ल्ले से जारी है. कोयले की चोरी साइकिल से कहीं ज्यादा अब मोटरसाइकिल से हो रही है. जो तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है. जारंगडीह रेलवे साइडिंग सहित विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से निकाला गया कोयला पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको के रास्ते तथा जारंगडीह पुल होते हुए गांधीनगर ओपी थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार बस्ती के रास्ते चलकरी होते हुए विभिन्न मंडियों तक पहुंच रही है.
रिपोर्ट: संजय कुमार,बोकारो
4+