बड़ी खबर:जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, मौके पर एक की मौत, दो दर्जन से अधिक लोग घायल


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जंहा एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 पर गुलाटी पटाखा शो रूम के समीप भीषण सड़क हादसे में विनीता मोदिया नाम की 6 साल की बच्ची की मौत हो गई,जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे के बाद इलाके में अफरा- तफरी मच गई.
एमजीएम अस्पताल में चल रहा है सभी का इलाज
सूचना मिलते ही एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार सभी ग्रामीण 407 वाहन पर सवार होकर भिलाई पहाड़ी स्थित भूत बंगला से टुसू मेला देखकर तुरिया बेड़ा लौट रहे थे. इसी दौरान गुलाटी पटाखा शो रूम के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक दूसरे वाहन से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद सड़क पर चीख- पुकार मच गई.
दुर्घटना में तीन लोगों की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि मृत बच्ची के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. वहीं दुर्घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+